शादी एक ऐसा संबंध होता है, जिसमें पति-पत्नी एक दूसरे के साथ जिंदगी भर के लिए बंधन में बंधते हैं। इस संबंध में बड़े प्रेम और गहरी विश्वास के साथ अच्छे-अच्छों के बीच लड़ाई भी होती है। इन लड़ाईओं को लेकर बने हैं कुछ हंसी-मजाक के चुटकुले जिन्हें हम Husband Wife Jokes कहते हैं।
Husband-Wife Jokes: पति-पत्नी की नोंकझोक वाले ये चुटकुले पढ़कर आप लोटपोट हो जाएंगे. Hindi Jokes on Pati Patni: स्ट्रेस को कम करने के लिए … Read Latest Funny Jokes in Hindi on husband wife relationship.
पत्नी पति से: अजी सुनते हो, पड़ोस
की पिंकी को maths में 100 में से
99 marks मिलें हैं..
पति: अच्छा, तो 1 mark कहाँ गया?
पत्नी: अपना बेटा ले के आया है
🤣😂😄😝😜😁😂😝😜
पत्नी : अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूँ ?
पति : हाँ ….. ले लो जो ठीक लग रहा है कर लो
पत्नी : राय नहीं माँग रही आपकी 😎😎 …… पूछ रही हूँ …… छील लोगे इतने ….. कि कम लूँ
😉😂😉😂😉
पत्नी – बाजार से दूध का एक पैकेट ले आओ!
हां, अगर बाजार में नींबू दिखे तो छह ले आना।
पति छह पैकट दूध ले आया।
पत्नी – छह पैकेट दूध?
पति – हां छह पैकेट ही लाया हूं,
क्योंकि बाजार में नींबू दिख गए थे…!!!
🤣😂😄😝😜😁😂😝😜
शाम को पति के घर आते ही पत्नी
ने किच-किच शुरू कर दी।
परेशान पति : अरे यार दिनभर का
थका-हारा आया हूं,
पहले फ्रेश तो होने दो।
पत्नी : मैं भी तो दिनभर अकेली थी,
तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं
🤣😂😄😝😜😁😂😝😜
पत्नी : अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती तो भी मैं इतना दुखी न होती जितनी तुम्हारी साथ हूँ 😈😈😈
पति : पगली 😇😇!! खून के रिश्तों में कहाँ शादी होती है 😂😉😂
शादी शुदा लोगो के लिये
खुश और सुखी रहने का राज़
पहले दिल की सुनो
फिर दिमाग की…
फिर वही करो जो
आपकी बीवी कहे!
🤣😂😄😝😜😁😂😝😜
पति- तुम्हारे पापा मानते क्यों नहीं? जले पर नमक छिड़कने की आदत गई नहीं अब तक उनकी।
पत्नी- क्यों क्या हुआ?
पति- आज फिर से पूछ रहे थे कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो न?
कर्मचारी अपने साहब से – साहब, आप ऑफिस में शादीशुदा आदमियों को ही क्यों रखते हो ?
साहब- क्योंकि उन्हें बेइज़्ज़ती सहने की आदत होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती।
😛😛😜😜😜😜😛😛
एक बार पति-पत्नी में जमकर लड़ाई हो गई।
गुस्से में आकर पत्नी (पति से) बोली – अब हद हो गई।
मैं अपनी मां के घर जा रही हूं और कभी वापस नहीं आऊंगी।
पति बोले- जाने से पहले एक खुशखबरी सुनती जाओ।
कल तुम्हारी मां भी अपने पति से लड़कर अपने मायके चली गई है।
विवाह सीज़न शुरू
दिलवाले सिर्फ दुल्हनिया ले जाएगे 😊
दिमाग वाले उसकी सहेली का नंबर 😉
और शादीशुदा
पत्नी के लिए काउंटर से तंदूरी रोटी लाएंगे
Husband Wife Jokes in Hindi – 1
पत्नी- उठो सुबह हो गई,
पति-आंखें नहीं खुल रही हैं, ऐसा
कुछ बोलो कि नींद गायब हो जाए।
पन्नी- रात में जिस जानू से चैट कर
रहे थे, वो मेरी दूसरी ID है,
अब बेचारे पति को 3 दिन से नींद
नहीं आ रही है।
Husband Wife Jokes in Hindi – 2
पत्नी – सूजी के हलवे में चीनी कम है…!
.
.
पति – लेकिन ये तो उपमा बनाया था मैंने…!
.
.
पत्नी – अच्छा, फिर नमक ज्यादा है उपमा में…!
.
Husband Wife Jokes in Hindi – 3
पत्नी- अजी, उठ जाओ…मैं चाय बना रही हूं।
पति- तो, मैं कौन-सा पतीले में सो रहा हूं!
बना लो..
Husband Wife Jokes in Hindi – 4
पत्नी ने पति को एक जोर का तमाचा मारा…!
पति तिलमिला उठा और पूछा – मैंने क्या गलती की…?
पत्नी- तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती
रहूंगी…!
Husband Wife Jokes in Hindi – 5
पति- आज खाना क्यों नहीं बनाया?
पत्नी- गिर गई थी लग गई….
पति- कहां गिर गई थी और क्या लग गई थी?
पत्नी- तकिये पर गिर गई थी
और आंख लग गई थी।
भूखा पति चुप
Husband Wife Jokes in Hindi – 6
पति- तुम बहुत हसीन
हो …
पत्नी- छोड़ो ना।
पति- तुम्हारी आंखें
बहुत खूबसूरत है…
पत्नी- छोड़ो ना…
पति- तुम्हारे बाल
बिलकुल रेशम जैसे हैं…
पत्नी- अजी छोड़ो ना…
पति- तुम्हारी आवाज़
कितनी सुरीली है …
पत्नी- हे भगवान !… अब
छोड़ो भी !”..
पति- “इतनी लंबी-लंबी तो
छोड़ रहा हूं… अब और कितनी
छोडू???”
Husband Wife Jokes in Hindi – 7
पति-पत्नी चोरी के बारे में बात कर रहे थे…
.
पति – जो चोरी करता है, वो बाद में बहुत पछताता है।
.
पत्नी (रोमांटिक अंदाज में) बोली – और तुमने शादी से पहले जो मेरी नींदें चुराई थी,
मेरा दिल चुराया था, उनके बारे में क्या ख्याल है…?
.
पति – कह तो रहा हूं, जो चोरी करता है वो बाद में बहुत पछताता है…!
Husband Wife Jokes in Hindi – 8
पति- पत्नी की लड़ाई हो रही थी,
तभी पत्नी ने कहा मैं एक महीने के लिए मायके जा रही हूं….
पति ने मैच देखते हुए कहा…और ये पहली बार कदमों का बेहतरीन इस्तेमाल
.
.
.
बस तब से न जानें क्यों पति ठीक से अपने पैर इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है।
Husband Wife Jokes in Hindi – 9
पत्नी (पति से) – कहां जा रहे हो…?
.
पति – मरने जा रहा हूं…!
.
पत्नी – साथ में थैली लेकर जाना…
.
पति (आश्चर्य से) – वो किसलिए…?
.
पत्नी – अगर इरादा बदल जाए, तो आते समय
कुछ सब्जियां लेते आना…!
Husband Wife Jokes in Hindi – 10
पत्नी- तुम प्यार करते हो मुझे?
पति- हां, बुल्कुल शाहजहां की तरह.
पत्नी- मतलब मेरे मरने के बाद ताजमहल बनवाओगे?
पति- मैं प्लाट ले चूका हूं पगली, देर तो तू ही कर रही है.
husband wife jokes best husband wife jokes in hindi jokes pati patni chutkula wife husband jokes hindi mein
Husband Wife Jokes in Hindi – 11
बीवी अपने शराबी पति से परेशानी थी, उसे सुधारने के लिए के लिए वह एक रात काले रंग के कपड़े पहनकर खड़ी हो गई।
पति- कौन हो तुम
पत्नी-चुडैल!
.
.
.
.
.
पति- हाथ मिलाओं फिर…मैं तेरी बहन का पति…
Husband Wife Jokes in Hindi – 12
पत्नी (पति से)- पूरा दिन बस क्रिकेट, क्रिकेट, क्रिकेट…मैं घर छोड़ कर जा रही हूं.
पति (कमेंट्री करते हुए)- पहली बार कदमों का बेहतरीन इस्तेमाल.
Husband Wife Jokes in Hindi – 13
पति- इस महीने में तुम्हें और पैसे उधार नहीं दूंगा।
पत्नी- आप बस मुझे 500 रुपये उधार दे दीजिए…
.
.
.
.
आप की तनख्वा आने पर मैं आपको वापिस कर दुंगी।
इस बात को सुनकर पति के होश उड़ गए!
Husband Wife Jokes in Hindi – 14
डॉक्टर ने महिला के मुंह में थर्मामीटर रख कर कुछ देर मुंह बंद रखने के लिए कहा.
पत्नी को चुप देख कर पति ने पूछा- डॉक्टर साहब, ये जादुई चीज कितने की आती है?
Husband Wife Jokes in Hindi – 15
पत्नी- तबियत खराब लग रही है।
पति- ओह नो, मैं सोच रहा था कि हम आज डिनर कहीं बाहर करते…
पत्नी- अरे, मैं तो मजाक रही थी।
पति- मैं भी तो मजाक कर रहा था…
.
.
.
.
शाबाश… अब रोटी बना!
Husband Wife Jokes in Hindi – 16
पति-पत्नी की लड़ाई हो गई.
दिनभर चुपचाप रहने के बाद पत्नी, पति के पास आकर बोली- इस तरह झगड़ा करने बाद अच्छा नहीं लग रहा.
एक काम करते हैं, थोड़ा तुम समझौता करो, थोड़ा मैं करती हूं.
पति- ठीक है, क्या करना है?
पत्नी- तुम मुझसे माफी मांग लो और मैं आपको माफ कर देती हूं.
Husband Wife Jokes in Hindi – 17
पत्नी- मैं तो तंग आ गई हूं इस आदमी से, कोई काम ठीक से नहीं कर सकता…
पति- अरे, अब क्या कर दिया मैंने?
.
.
.
.
.
पत्नी- ये कल तुमने कैसा गैस सिलिंडर लगाया है, दो बार दूध गर्म किया और दोनों बार ही फट गया।
Husband Wife Jokes in Hindi – 18
पत्नी 1 घंटे तक पति को लैक्चर देने के बाद कहती है..
मैंने तो इन्हें अब कुछ बोलना ही छोड़ दिया है.
Husband Wife Jokes in Hindi – 19
पति- इस महीने में तुम्हें और पैसे नहीं दूंगा.
पत्नी- आप बस मुझे 500 रुपए उधार दे दीजिए..
आप की तनख्वा मिलने पर मैं आपको पैसे वापस कर दूंगी.
Husband Wife Jokes in Hindi – 20
पत्नी (पति से): तुम मुझे दो ऐसी बातें बोलो,
जिनमें से एक को सुनकर मैं खुश हो जाऊं और दूसरी को सुनकर नाराज हो जाऊं।
पति: तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी बात लानत है ऐसी जिंदगी पर