Dosti Shayari

dosti shyayari best dosti shyayari in hindi बेहतरीन दोस्ती शायरी

Dosti Shayari

Dosti shayari is all about celebrating the beautiful bond of friendship. It is a way of expressing the joy of having a true friend in our lives. This shayari often contains playful and light-hearted words that reflect the happiness of friendship. Sometimes, dosti shayari can also be used to express the deep love and respect that we have for our friends. No matter what form it takes, dosti shayari is always a beautiful way to celebrate the special bond of friendship.

Dosti, or friendship, is a special bond between two people. It is a bond that is built on trust, respect, and mutual understanding. Friendship is a two-way street, and both friends need to put in effort to make it work.

Dosti shayari is a way to express the special bond of friendship through poetry. It captures the beautiful emotions of love, care, and respect that friends share. Shayari can be used to express both the positive and negative aspects of friendship. It is a way to communicate the deep feelings that friends have for each other.

Friendship is a precious gift, and dosti shayari is one way to cherish and celebrate it.

बेहतरीन दोस्ती शायरी

Dosti Shayari in Hindi – 1

लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है ,
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है।

Dosti Shayari in Hindi – 2

कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,
कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त,
होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी।

Dosti Shayari in Hindi – 3

लगता है मेरी भी किस्मत बहुत
खास हैं तभी तो तुम जैसा
यार मेरे साथ हैं।

Dosti Shayari in Hindi – 4

हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,
चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता।

Dosti Shayari in Hindi – 5

तू दूर है मुझसे और पास भी है,
तेरी कमी का एहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखो है इस जहाँ में,
पर तू प्यारा भी है और खास भी है।

Dosti Shayari in Hindi – 6

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देखलो.
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देखलो।

Dosti Shayari in Hindi – 7

मंजिलों से अपनी दूर ना जाना
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना..
जब भी जरूरत हो जिन्दगी में किसी
अपने की..हम अपने हैं ये भूल ना जाना

Dosti Shayari in Hindi – 8

खुद पे भरोसा है तो खुदा साथ है!
अपनो पे भरोसा है तो दुआ साथ है!
जिदंगी से हारना मत ऐ दोस्त,
ज़माना हो ना हो ये दोस्त तेरे साथ है!

Dosti Shayari in Hindi – 9

शुक्रिया ए दोस्त मेरी जिंदगी में आने के लिए,
हर लम्हों को इतना खूबसूरत बनाने के लिए,
तू है तो हर खुशी पर मेरा नाम लिख गया है,
शुक्रिया मुझे इतना खुश नसीब बनाने के लिए।

Dosti Shayari in Hindi – 10

क दोस्त ने दोस्त से पूछा,
दोस्त का मतलब क्या होता है,
दोस्त ने मुस्कुराकर जवाब दिया,
पागल एक दोस्त ही तो है, जिसका कोई
मतलब नहीं होता और जहां मतलब
वहां कोई दोस्त नहीं होता।

Dosti Shayari in Hindi – 11

अच्छा वक्त से ज्यादा अच्छा दोस्त
अजीज रखो क्योंकि एक अच्छा
दोस्त बुरे वक्त को भी अच्छा बना देता है।

Dosti Shayari in Hindi – 12

याद करते हैं हम यारो की दोस्ती,
यादों से दिल भर जाता है,
कल साथ जिया करते थे मिलकर
आज मिलने को दिल तरस जाता है

Dosti Shayari in Hindi – 13

जब पता लगता है कि
हम दोस्तों की दोस्ती से
कोई जलता है, फिर तब तक
शकुन नहीं आता, जब तक
हम अपनी हरकतों से
उसे थोड़ा और ना जला लें।

Dosti Shayari in Hindi – 14

न जाने कौन सी दौलत है,
कुछ दोस्तों के लफ्जों में
बात करते हैं तो
दिल ही खरीद लेते हैं।

Dosti Shayari in Hindi – 15

जिंदगी रही तो
दोस्ती निभाएंगे,
दिल की बात तुम्हें ही बताएंगे,
साथ रहेंगे हर सुख दुख में,
लेकिन अगर कभी भूले हमें,
तो कान के नीचे दो लगाएंगे।

Dosti Shayari in Hindi – 16

खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना;
लहू बनके मेरी नस-नस में बहना;
दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना;
इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना।

Dosti Shayari in Hindi – 17

लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है ,
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है।

Dosti Shayari in Hindi – 18

रिश्तों की यह दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी,
मंज़ूर है आँसू भी आखो में हमारी,
अगर आजाये मुस्कान होंठों पे तुम्हारी।

Dosti Shayari in Hindi – 19

खुद पे भरोसा है तो खुदा साथ है!
अपनो पे भरोसा है तो दुआ साथ है!
जिदंगी से हारना मत ऐ दोस्त,
ज़माना हो ना हो ये दोस्त तेरे साथ है!

Dosti Shayari in Hindi – 20

न मिले किसी का साथ तो हमें याद करना,
तन्हाई महसूस हो तो हमें याद करना…,
खुशियाँ बाटने के लियें दोस्त हजारो रखना,
जब ग़म बांटना हो तो हमें याद करना…

Dosti Shayari in Hindi – 21

कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता,
कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता,
दोस्ती में दुरी तो आती रहती हैं,
पर दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता.

Dosti Shayari in Hindi – 22

उलझन कोई आए तो मुझसे न छुपाना,
साथ न दे जुवा तो आँखों से जताना,
हर कदम पे साथ हैं हम आपके,
अगर अपना समझते हो तो..
एक बार नहीं दस बार आज़माना.

Dosti Shayari in Hindi – 23

हर तरफ कोई कीनारा न होगा,
गैरों का क्या अपनों का भी सहारा न होगा,
कर लो आजमाइश तुम सारी दुनियाँ की,
मेरे जैसा कोई और दोस्त तुम्हारा न होगा.

Dosti Shayari in Hindi – 24

रौशनी के लिए दिया जलता हैं
,शमा के लिए परवाना जलता हैं,
कोई दोस्त न हो तो दिल जलता हैं,
और दोस्त आप जैसा हो जो ज़माना जलता हैं.

Dosti Shayari in Hindi – 25

दोस्ती ज़िन्दगी में रौशनी कर देती हैं,
हर ख़ुशी को दोगुनी कर देती हैं…..,
कभी झूम के बरसती हैं बंज़र दिल पे,
कभी अमावस को चांदनी कर देती हैं.

Dosti Shayari in Hindi – 26

आप जैसा दोस्त हर एक का ख्वाब होता है,
जिंदगी में जिनका एक अलग अंदाज़ होता है,
माना कि आसमा पे लाखो है तारे मगर,
आप सा दोस्त तारों में भी आफताब होता है.

Dosti Shayari in Hindi – 27

सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती,
न करेंगे किसी से वादा,
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा
की करना पड़ा दोस्ती का वादा.

Related Posts